https://www.purvanchalrajya.com/

दिव्यांग पेंशनधारियों अपने बैंक खातों में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि सामाजिक अधिकारिता दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किस्त का प्रेषण माह सितम्बर में अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है, आधार बेस्ड पेंमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार बेस्ड पेमेण्ट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैप्स आधार में ही किया जायेगा। साथ ही अपने बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर उसमें खुले बैंक खातों में एनपीसीआई मैप्स की प्रकिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनका दिव्यांग पेंशन बाधित हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments