https://www.purvanchalrajya.com/

एसपी के चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अपराधी को भेजा गया जेल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/ वारण्टी कार्यवाही के आदेश के क्रम में  थानाध्यक्ष  अंकित सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त टीम द्वारा एन बी डब्लू मु0नं0-90/2006 धारा 147,148,323,504,506 भादवि व 3(1)10 SC/ST एक्ट थाना सोनौली जनपद महराजगंज, से सम्बन्धित अभि0/वारण्टी नरेश यादव पुत्र कोदई यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज को दिनांक 18.10.2024 समय 08.00 बजे ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए वारण्टी को  न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया ।

Post a Comment

0 Comments