https://www.purvanchalrajya.com/

तीसरी आंख से होगी पूजा पांडालों की निगाहबानी, महत्वपूर्ण जगहों पर लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। नवरात्रि के मौके पर पूजा पांडाल, मेला क्षेत्र तथा विसर्जन रूट तीसरी आंख की निगाहबानी में होंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार पूजा पांडालों, मेला क्षेत्र व विसर्जन जुलुस रूट पर सीसीटीवी कैमरा लगावाया जा रहा है। बलिया के रेवती में दशहरा पर लगने वाले चार दिवसीय मेला तथा दुर्गा प्रतिमा पूजा पांडालों तथा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्गों के समुचित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।

नगर पंचायत के गांधी घाट तिराहा, गुदरी बाजार, बीज गोदाम, दतहां मार्ग, बड़ी मस्जिद, हनुमान मंदिर, मूर्ति नंबर 12 बी आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरा थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। इसके साथ पुलिस टीम ने पूजा पांडाल, मेला क्षेत्र के आस-पास के घरों, प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को एक्टिव मोड में रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस बाबत सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि नवरात्र, दशहरा के दृष्टिगत सभी थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग की जा चुकी है। अपराधिक एवं असमाजिक तत्वों पर निरन्तर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। सभी दुर्गा पूजा पांडालों, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्ग के संवेदनशील प्वाइंट्स को सीसीटीवी कैमरा से नजर में रखा जा सके।

Post a Comment

0 Comments