छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम कर डांडिया का पर्व हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ
हरहुआ। विकासखंड के बैजलपट्टी स्थित राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में बुधवार को नवरात्रि के अवसर पर डांडिया महा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डांडिया डांस प्रतियोगिता में बीए के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राएं रिया उपाध्याय, हंसिनी पांडे, शिवानी उपाध्याय, खुशी पाठक, दिव्या मिश्रा, शीतल गिरी, श्रेया यादव, पुष्प लता और शिखा सरोज ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक और साहित्यकार डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि डांडिया देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध का प्रतीक है, जिसमें डांडिया की रंगीन छड़ियां देवी की तलवार का प्रतिनिधित्व करती हैं। सही ढंग से डांडिया करने वाले लोग इसे आंखों के एक्सप्रेशन के साथ करते हैं, जिससे देवी के रूप और युद्ध की कल्पना को समझा जा सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए जिसमें ज्योति सिंह ,डॉ. सुमन सिंह, प्रतिभा सिंह, महिमा मिश्रा, ज्योति सिंह, इकबाल अहमद, विनय दुबे, संजय मिश्रा, बसंती देवी और अनिल भारती भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजलि गिरी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक अंशुमान सिंह ने किया।
0 Comments