https://www.purvanchalrajya.com/

जेएनसीयू परिसर के पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश की तिथि बढ़ी



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक 

विद्यार्थियों को एक अवसर और प्रदान किया गया है। परिसर के अंतर्गत संचालित पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम (बीए-एलएलबी- आनर्स) में प्रवेश की तिथि विस्तारित की गयी है। बीए-एलएलबी (आनर्स) में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी शीघ्रातिशीघ्र प्रवेश के लिए आवेदन कर काउंसिलिंग करायें। इस कोर्स में प्रवेश की न्यूनतम अर्हता इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण है। यह कोर्स बीसीआई से मान्यता प्राप्त होने के पश्चात संचालित किया जा रहा है। यह सूचना विश्वविद्यालय के विधि के प्रभारी संकायाध्यक्ष डाॅ. अजय चौबे ने दी है। विद्यार्थी और अधिक जानकारी के लिए परिसर के विधि संकाय के कक्ष सं. 17(मूट कोर्ट) में किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments