पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने आगे आकर बहराइच हिंसा हत्याकांड में जान गवाने वाले राम गोपाल मिश्रा के परिवार को अंकित शुक्ला की ओर से परिजनों को 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई ।बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में हिंसा से पीडति परिवार की मदद के लिए अंकित शुक्ला की झलक आगे दिखी। गरीब परिवार को जरूरत का सामान और पैसे दिए ।अंकित ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है ।अंकित शुक्ला ने सरकार से मांग की कि गांव रेहुआ मंसूर में पीडति परिवार के पिता को वेंशन और पट्टा, आवास आदि की मांग की कार्यवाही जल्द पूरी कराई जाए ।शुक्रवार को अंकित शुक्ला ने पीड़ित परिवार के पिता के नाम एक लाख रुपये का चेक पेमेंट किया ।
0 Comments