देवी जागरण के गीतों पर जमकर झूमे भक्त, भक्तिमय हुआ पांडाल
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी क्षेत्र के कृपालपुर गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में नव युवक संघ के तत्वाधान में रविवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान गोरखपुर से आये गायक पंकज शुक्ला तथा उनके कलाकारों द्वारा जागरण गीत के साथ साथ एक से बढ़कर झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारंभ में आयोजन समिति द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद गायको ने गणेश वंदना के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने गणेश वंदना, देवी गीत-और भजन सहित अन्य गीतों को गाकर भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारो ने श्री गणेश जी भगवान ,श्रीराम, बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया।जिससे पूरा पडांल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से नरेंद्र देव उपाध्याय, विजय उपाध्याय, रविंद्र दूबे, तोता सोनी, सतोष सोनी, मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू, धनु चौबे, पिंटू दूबे, प्रभात उपाध्याय, रजत शर्मा, सोनू, पप्पु खरवार सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
0 Comments