https://www.purvanchalrajya.com/

रामलीला कमेटी द्वारा नगर में निकाली गई शोभा यात्रा



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नगर पंचायत रेवती में चल रही रामलीला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को भगवान राम तथा उनके परिवार की शोभा यात्रा विभिन्न वाद्य यंत्रों की गूंज के बीच रामलीला मैदान से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय के नेतृत्व में श्रीराम परिवार की शोभा यात्रा निकाली गई। रामलीला कमेटी के कुंदन पाण्डेय, राजू पाण्डेय, राजेश गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, रूपेश पाण्डेय, शम्भू कान्त तिवारी के साथ अपार नर नारियों से युक्त इस यात्रा में चल रहे एक सुसज्जित रथ पर श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान अपने वेशभूषा तथा शस्त्रों के साथ विराजमान थे। युवा किशोरों की टोली जय श्रीराम के नारे के साथ जोश में साथ साथ चल रही थी।शोभा यात्रा सेनानी मार्ग,महादेव स्थान,मौनी बाबा हनुमान मंदिर,विद्युत उपकेंद्र, सीएचसी,बस स्टैंड होते हुए पूरा बाजार भ्रमण कर रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुई।

Post a Comment

0 Comments