https://www.purvanchalrajya.com/

गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त को भेजा जेल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली  पल्टू मिश्रा

महराजगंज, पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन मे व  अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज,  आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व श् क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह महराजगंज ,के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 राजेश कुमार यादव के रोक थाम जुर्म जरायम में मामूर होकर मु0अ0सं0 272/2024 धारा 64(1)/115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को थानाक्षेत्रान्तर्गत कतरारी से जुर्म धारा से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । अग्रीम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।   

घटना विवरण- वादी मुकदमा की लड़की को अभियुक्त अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज द्वारा जबरजस्ती बलात्कार करने व विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिनांक 27.09.2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर थाना स्थानीय पर दिया गया था । जिसके तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2024 धारा 64(1)/115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 बनाम अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त को आज दिनांक 06.10.2024 को सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को थानाक्षेत्रान्तर्गत कतरारी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1. अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज । 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक

थानाक्षेत्रान्तर्गत कतरारी दिनांक 06.10.2024 

अपराधिक इतिहास-1 मु0अ0सं0 272/2024 धारा 64(1)/115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज । 

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण 1.उ0नि0 सुनील कुमार सिंह श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज ।2. हे0का0 राजेश कुमार यादव।

Post a Comment

0 Comments