https://www.purvanchalrajya.com/

स्कूली बस ने बाइक सवार युवक को मारी जबरदस्त टक्कर

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज फरेन्दा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के सामने एम.पी. पब्लिक स्कूल की बस ने बुधवार दोपहर लगभ 2:20 बजे सामने से बाइक पर आ रहे युवक को ठोकर मार दी।इस सड़क हादसे में युवक को काफ़ी चोटें आई। गनीमत रहा कि युवक हेलमेट पहना था जिससे उसकी जान बच गयी।दुर्घटना को देख आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फरेन्दा भेजा। जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त खबर  के अनुसार घायल युवक का नाम तिलकधारी (30 वर्ष) ग्राम टेढ़ीघाट, टोला कजरी, थाना पुरन्दरपुर का निवासी है।

तिलकधारी हादसे के वक्त अपने घर से अपनी मौसी के यहां जा रहा था। तभी सामने से आ रही बस ने ठोकर मार दी।

Post a Comment

0 Comments