पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली
महराजगंज : घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव।
क्षेत्र - घुघली पर मिशन शक्ति फेज - 5, आपरेशन गरूण के अन्तर्गत स्कूल में पढने वाले सैकडों छात्र / छात्राओं को थाना घुघली द्वारा जन जागरण किया गया । जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम रूचि सिंह महिला एस आई ने छात्रों और छात्राओं को सावधान और जागरूक रहने की सलाह दी उन्होंने बताया सावधानी और जागरूकता से आप अपने ऊपर आने वाली संकट को टाल सकती हैं आरजू सिंह महिला आरक्षी ने हेल्पलाइन नंबर जिसमें
112 नंबर इमरजेंसी हेल्पलाइन ,1090 नंबर वुमेन हेल्पलाइन ,1098 नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन ,94 54403899 सी यू जी थाना घुघली और 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी , जयप्रकाश पासवान हेड कांस्टेबल ने बताया बताया कि 24 घंटे सातों दिन पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है , हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार चौधरी ,महिला आरक्षी आरजू सिंह,शालिनी मौर्य, जया सिंह, नीता ने भी बच्चों को जागरूक किये तथा बच्चों को साइबर अपराध से बचना हेतु हैण्डविल भी वितरित किए । राजेश कुमार उपाध्याय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थानाध्यक्ष घुघली सहित जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी पुलिस कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल प्रसाद ,दिलीप कुमार पटेल, सीमा सिंह ,दीनानाथ यादव , राजेश कुमार , सयदा खातून, अर्चना सिंह , अथर्व सिंह, विनय और काजल ने भी बच्चों को जागरूक किए ।
0 Comments