राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस ने जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले करीब 28 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर जांच कर रही है। पुलिस सभी अपराधियों पर दर्ज मुकदमों की दोबारा तहकीकात कर कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार जिन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनमें उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी राहुल सिंह, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नीबू कबीरपुर निवासी डबलू गोंड, सुलुई निवासी बलवंत शर्मा तथा कोटवारी निवासी आकाश शामिल है। नगरा थाना क्षेत्र के सुपापाली निवासी आकाश गुप्ता व नरहीं निवासी पीयूष सिंह, नगर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अबू तलब उर्फ लाडला व कंसपुर दियर निवासी अमित यादव उर्फ चंचल, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी सन्नी यादव, रेवती थाना क्षेत्र के भाखर निवासी दिनेश पासवान, दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी भीम यादव, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन निवासी ओमप्रकाश यादव उर्फ छोटू, पकड़ी थाना क्षेत्र के वीराभांटी निवासी सर्वजीत पांडे उर्फ परलू, सहतवार थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी शंकर यादव, बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती अठगांवा निवासी राजेश यादव, संसार टोला निवासी शम्भू यादव, तालिबपुर निवासी कन्हैया चौरसिया है। नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली निवासी किशन उर्फ कृष्णा यादव व इच्छा चौबे के पुरा निवासी मदन मोहन उर्फ डबलू यादव, भीमपुरा थाना क्षेत्र के रुद्दी मिठनुआ निवासी पवन यादव, खेजुरी थाना क्षेत्र के अहिरौली तिवारी निवासी गोविंद तिवारी, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर निवासी धनंजय पांडे व विक्की वर्मा, सुखपुरा थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी संजय यादव उर्फ गाटर व कुर्थिया निवासी राहुल राजभर, मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा खास निवासी विजय यादव, मानिकपुर निवासी राजा गुप्ता व इंदरपुर निवासी मदील राजभर का नाम शामिल है। उक्त बदमाशों में से कई पर मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी आदि जनपदों में गंभीर धारा में केस दर्ज है।
0 Comments