https://www.purvanchalrajya.com/

हथियारों से लैस दबंगो ने मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने का किया प्रयास


जातिसूचक गालियां देते हुए दबंगो ने की मारपीट, सोने की चैन छीनने का आरोप


पीड़ित मीडियाकर्मी ने कार्रवाई के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी तहरीर


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा


पीलीभीत/पुरनपुर

रंजिश के चलते हथियारों से लैस दबंगो ने मीडियाकर्मी को रास्ते में रोककर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। आरोप है कि दबंगो ने तमंचा दिखाते हुए जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध पर उक्त लोगों ने मीडियाकर्मी को बाईक से नीचे खींचकर जमीन पर गिराकर मारपीट करने लगें व गले में पड़ी सोने की चैन भी दबंग लोग छीन लें गए। मीडियाकर्मी के चीखने चिल्लाने पर कुछ लोग मौके पर आ गए। जिन्होंने ने पीड़ित मीडियाकर्मी को बमुश्किल बचाया। इसके बाद पीड़ित मीडिया कर्मी ने सीओ को तहरीर देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां निवासी संजय भारती अनुसूचित जाति का व्यक्ति है व एक निजी अख़बार का रिपोर्टर है। उसने सीओ को दिए हुए शिकायती पत्र में बताया है कि वह सोमवार की रात में करीब 9 बजे पजाबा से अपने चाचा के घर से वापस आ रहा था। तभी पजाबा गांव निवासी हथियारों से लैस कुछ दबंग युवकों ने उसे रास्ते में घेरकर जबरदस्ती रोक लिया। आरोप है कि तमंचा दिखाते हुए उक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों में गन्दी गन्दी गालियां देना शुरु कर दिया। विरोध पर उक्त लोगों ने उस पर हमला करके मोटर साइकिल से खींच कर जमीन पर गिरा दिया और मार-पीट करने लगे। उक्त लोगों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी व युवक के गले में पड़ी सोने की चैन भी छीन ली। उनके हाथों में हथियार व इनके खतरनाक इरादे देखकर युवक बहुत डर गया। और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने पर गांव पजाबा के ही कुछ लोग मौके पर आ गये और युवक को वमुश्किल बचाया। पीड़ित मीडिया कर्मी का कहना है कि उक्त लोग सामान्य जाति के दवंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जोकि उससे रंजिश मानते हैं और उसकी हत्या करना चाहते हैं। साथ ही दोबारा कहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी देते है। पीड़ित मीडिया कर्मी ने उक्त लोगों से अपनी जान का खतरा बताया है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments