स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर, मुंह पर मास्क लगाकर किया प्रदर्शन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद के जापलिंगंज स्थित कूड़ा डम्पिंग प्वाइंट को हटाये जाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। हमें स्वच्छता चाहिए, हमें साफ हवा चाहिए, कृपया यहां कूड़ा न फेकें आदि स्लोगन लिखा बैनर हाथ में लिए बच्चे सड़क पर उतर कर कूड़ा डम्पिंग प्वाइंट हटाने की मांग किये। शहर के जपिंगनज क्षेत्र में राधा कृष्ण ऐकडेमिक स्कूल और मां दुर्गा का मंदिर है।स्कूल में लगभग 600 बच्चे पढ़ाई करते है। स्कूल के पास ही मुख्य सड़क पर नपा सफाई कर्मचारियों के द्वारा शहर का कूड़ा गिराया जाता है। कूड़े के कारण कूड़े के पास आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है। जो कूड़ों को सड़क के चारों तरफ फैलाते हैं। हालात ये है कि स्कूल के बच्चों और राहगीरों को नाक बंद कर के आना जाना पड़ता है। यही नही कूड़े के ऊपर से स्कूल के बच्चे और मंदिर आने-जाने वाले लोग मजबूर है। जिससे परेशान मुंह पर मास्क लगाये सैकड़ों बच्चों ने स्कूल के पास कूड़ा नहीं फेकने, साफ-सफाई करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी बच्चों की मांगों को जायज ठहराया। स्कूल के बच्चों ने बताया कि कूड़े की बदबू स्कूल के सभी क्लास रूम तक जाती है जिसके कारण हम न पढ़ाई ठीक से कर पाते है, न ही लन्च खा पाते है। कई बार बच्चे बीमार पड़ जाते है किसी अनहोनी बीमारी का खतरा बना रहता है, बदबू के कारण उल्टी और चक्कर आता है। वही स्कूल प्रशासन की मानें तो बच्चों के गार्जियन हमसे बार-बार शिकायत करते है। बताया कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। बच्चों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन और शासन से अपील किया कि स्कूल के पास सड़क पर फेंके जा रहे कूड़े को तत्काल हटाया जाए। यहां कूड़ा न फेंका जाए।
0 Comments