पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
उसका बाजार-ब्लॉक संसाधन केंद्र उसका बाजार में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में चार दिवसीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का प्रारंभ दो बैच में 50-50 की संख्या में प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात सरस्वती गान तथा प्रार्थना के साथ प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिभागी पूरे मनोयोग से समय से समय तक रहते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। आप सभी लोगों के ऊपर ही निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की संपूर्ण जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने गुणवत्तापूर्ण पठन पर ध्यान देकर विद्यालयों को शीघ्र निपुण बनाने के लिए भी प्रेरित किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में प्रशिक्षक सुभाष चंद्र और ए.आर.पी. गुलाम जिलानी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में गुलाम जिलानी ने नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं उसके परिचय पर चर्चा किया दिवसवार सत्रों का विवरण प्रस्तुत किया, साथ ही कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक एवं अन्य शिक्षण अधिगम सामग्रियों द्वारा हिंदी गणित और अंग्रेजी पर शिक्षण कार्य करने की रणनीति को समझाया, सत्र 2023-24 की मुख्य अकादमिक बिंदुओं पर संक्षिप्त चर्चा, सत्र 2024-25 की अकादमिक योजना की मुख्य बातों पर चर्चा, सत्र 2024-25 की साप्ताहिक शिक्षण योजना पर चर्चा तथा अन्य शिक्षण अधिगम सामग्रियों के उपयोग की रणनीति को समझाया प्रशिक्षण में बताया गया कि मौखिक भाषा विकास की दक्षताओं के लिए एनसीईआरटी आधारित कक्षा एक और दो की नवीन पाठ्य पुस्तकों का उपयोग किया जाएगा। मौखिक भाषा विकास के लिए पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ अन्य शिक्षक सामग्रियों जैसे कहानी और कविता पोस्टर चित्र चार्ट चित्र कहानी पोस्टर आदि का उपयोग किया जाएगा इसके साथ ही मौखिक भाषा विकास के लिए मौखिक कहानी सुनाना खेल गतिविधियों आदि पर कार्य किया जाएगा कक्षा एक में पाठ पुस्तक का उपयोग आदर्श वाचन एवं कक्षा 2 में आदर्श वाचन के साथ-साथ मार्गदर्शन पठन के लिए भी किया जाएगा यह भी बताया गया। नवीन संदर्शिका का उपयोग, साप्ताहिक ट्रैकर पर कार्य, कार्य पुस्तिका ट्रैकर ,साप्ताहिक शिक्षक ट्रैकर, निपुण तालिका पर चर्चा हुआ। दूसरे बैच में ए.आर.पी. रामसेवक प्रसाद गुप्ता, अजीजुर्रहमान और राघवेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शिवपाल सिंह, नरेंद्र कुमार दूबे, बृहस्पति पाण्डेय, शिवाली श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, श्रीचंद, राम लौटन यादव, अंकिता, जरीना बेगम शाह, तरुण लता, अमित मणि त्रिपाठी,सुषमा अग्रहरि, प्रियंका गुप्ता, रूबी यादव, कायदे आजम शिल्पा पाठक, वंदना त्रिपाठी, रीमा सिंह सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
0 Comments