https://www.purvanchalrajya.com/

तेंदुए की खोज में लगा वन विभाग,कैमरे में पुनः दिखा तेंदुआ


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज ,जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग  उत्तरी रेंज के टेढ़ी घाट बीट के जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए (leopard) का आतंक बना है। रामनगर के पोखरहवा टोले पर एक सप्ताह से कहीं न कहीं तेंदुआ अपनी दस्तक दे रहा है। सोमवार को धान के खेत में पानी चला रहे किसान नंदकिशोर के सामने आ गया था। हालांकि ग्रामीणों की वजह से इसकी जान बच गई। किसान वीरेंद्र पासवान पर हमला करने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया था। बुधवार को दिन में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। 

अब ड्रोन से निगरानी

वन विभाग के डिप्टी रेंजर राकेश कुमार वन कर्मियों के साथ गश्त कर रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण पानी की तलाश में बेचैन होकर तेंदुआ जंगलों से बाहर आ रहा है। अब ड्रोन कैमरे से तेंदुए की तलाश कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments