राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई। फिर क्या था पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा जल्दी-जल्दी गुम्बद के टूटे छज्जे को धकवाया जाने लगा। आपको बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन के भवन सहित छत के ऊपर गुंबद बनाया गया था। इसके निर्माण में हुई धांधली की कलई उस समय खुल गई, जब मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूट कर लटक गया। जिसकी जानकारी होते ही ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और प्लास्टिक से गुंबद को ढकवाने लगा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि रेलवे स्टेशन पर किस स्तर का निर्माण का ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि बलिया स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है तथा कोई गुम्बद नहीं गिरा है केवल गुम्बद के पास एक तरफ का सजावटी छज्जा झुक गया है। स्टेशन भवन का निर्माण 1905 में हुआ था, तथा सजावटी छज्जा 45 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है। इस भवन पर जब से गुम्बद का निर्माण हुआ है उसके बाद अब तक इस भवन में कोई संरचनात्मक बदलाव नहीं किया गया है, केवल गुंबद पर मैचिंग धौलपुर पत्थर लगाया गया है ।आज गुम्बद के एक तरफ के सजावटी छज्जे पर अतिरिक्त झुकाव देखा गया। जांच के बाद पाया गया कि एक तरफ के सजावटी छज्जे में कुछ दरारें विकसित हुई है। इसके बाद झुके हुए सजावटी छज्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
0 Comments