आप के कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज में कृषि विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष ने एसडीएम निचलौल को सौंपा ज्ञापन
पूर्वांचल राज्य समाचार, महाराजगंज
उप संपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरोचीफ (अपराध) अनिल जायसवाल
महाराजगंज। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर पहुंच कर कृषि विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया।
मांग किया कि आखिर क्या कारण है कि महाराजगंज कृषि विभाग द्वारा बार-बार क्षेत्र के किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र के किसानों के द्वारा सभी कागजात लगाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र ब्लॉक व तहसील से सत्यापन कराकर भेजने के बाद भी महाराजगंज से बार-बार निरस्त कर दिया जा रहा है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा बीते 22.7.2024 को निचलौल एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था, परंतु आज तक निरस्त करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिससे नाराज आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा निचलौल तहसील पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल को दोबारा ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की, प्रदर्शन के दौरान विनोद भारती, अमरनाथ, रहमत, दशरथ, राम अचल, लारी भाई, नारायण, शाकिर, शैलेश, अली मोहम्मद, परदेसी, परमानंद, रामनाथ, तौकीर, सुख सागर, प्रेम चौधरी, जाबिर, छोटू, सादिक, समतुल्लाह, हदीस, अजीज, श्रीकांत, रामप्रीत, जैरून निशा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Comments