https://www.purvanchalrajya.com/

रोटरी क्लब कुशीनगर ने शिक्षकों का किया सम्मान एवम् मिलन समारोह

 


रोटरी क्लब कुशीनगर ने शिक्षकों का किया सम्मान एवम् मिलन समारोह

केजी से पीजी तक के गुरुओं का मिला आशीर्वाद - रोटरी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर।कुशीनगर शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा बिड़ला धर्मशाला के सभागार में सेवानिवृत्त एवं सेवारत शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय मार्गदर्शन, महत्वपूर्ण योगदान एवं समर्पण के लिए शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सम्मानित होने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, डायरी, कैलेंडर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।   सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विनोद मोहन मिश्रा, पूर्व प्राचार्य डॉ. दयाशंकर तिवारी, डॉ. अमृतनाथ त्रिपाठी, डॉ. पारसनाथ श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. रामजी लाल श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. उर्मिला यादव, गुलाब चंद गुप्ता, प्रो. डॉ. प्रशिला सैम, बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवदत्त नारायण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य इम्तियाज़ खान, नवतप्पी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवनाथ सिंह, हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ला, राम आशीष शुक्ला, इंद्रासन प्रसाद संत जी, सुरेंद्र प्रसाद चंद, राम दयाल पटेल, कुसुमलता द्विवेदी, सुरेश तिवारी, चंद्रभान गुप्ता, जवाहर सिंह, बलीन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, परमार्थी मिश्रा, चंद्रिका शर्मा, ए. के. चौरसिया, मजीबुल्लाह राही, राम प्रवेश सिंह, रामायणी देवी, जगदीश नारायण पाण्डेय, गणेश राय, मनोरमा पाण्डेय, भगवंत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पयोदकांत मिश्रा, शैलेश त्रिपाठी, दिनेश सिंह, सुधारानी जायसवाल, आर. बी. गिरी, जगदीप प्रताप राव, पूनम गुप्ता, श्री चंदेश्वर परवाना, इज़हारुल खान, वेद प्रकाश मिश्रा, रामप्रीत सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विनोद मोहन मिश्रा रहे। उन्होंने रोटरी क्लब के अद्भुत कार्य की प्रशंसा की।इस भावुक बेला पर कई शिक्षकों ने अपने विचार रखें और रोटरी की इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।क्लब के संरक्षक राकेश जयसवाल ने बताया कि उत्तर के आयोजन से हमें अपने पुराने गुरुओं से मिलने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया है।

 इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि वास्तव में इस दुनिया में यदि आपके सफलता पर सबसे अधिक खुशी होती है तो वह आपके शिक्षक को होती है। रोटरी के सचिव अजय सिंह ने कहा कि आज गुरुजनों का सम्मान करके हम समस्त सदस्यों को स्वयं सम्मानित होने की अनुभूति हो रही है।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, दिनेश कुमार यादव, अंजली खरवार, संदीप रौनियार, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, अंकुर तुलस्यान, डॉ. सुनील सिंह, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी,  मीडिया प्रभारी अरूण कुमार वर्मा, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी 'मोनू', विशाल शर्मा, अश्वनी जायसवाल, डॉ. जेके पटेल, हसमुद्दीन अंसारी, राजीव तिवारी, विनोद वर्मा, अरूण कुमार मौर्य, पवन अग्रवाल, आनन्द जायसवाल, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम (छोटे), वरुण कुमार यादव, हेमन्त गर्ग, विजय सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र राय, विकास मद्धेशिया, राजबहादुर जायसवाल के अलावा बिरला धर्मशाला के प्रबंधक  वीरेंद्र तिवारी, आदिल खान, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments