ट्रेन पर चढ़ते समय व्यापारी का पैर फिसला, दोनों पैर कटा वाराणसी रेफर
आक्रोशित व्यापारियों ने रेवती हाल्ट पर दिया धरना
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रेवती रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह वाराणसी जाने के लिए इंटरसीटी एक्सप्रेस पर चढ़ रहे रेवती कस्बा निवासी (50) वर्षीय संतोष केशरी के गिर जाने से दोनो पैर कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल तथा वहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर जुलूस लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा धरना व सभा किया। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने रेलमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिसमें इस हाल्ट स्टेशन को पूर्ण स्टेशन बनाने, प्लेटफार्म एक से हटाए गए ट्रैक को पुनः लगाने, यात्री सुविधा का विस्तार के अलावा घायल व्यापारी संतोष को 20 लाख की मुआवजा देने की मांग शामिल है। मांग पत्र में चेतावनी दी गयी है कि अगर रेल प्रशासन मांग पूरा नही किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त धरना में संगठन के रेवती अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता,रेल संघर्ष समिति के मुखिया लक्ष्मण पाण्डेय,महाबीर तिवारी,केसरवानी संगठन के अध्यक्ष सुनिल केशरी,राजेश गुप्ता,विहिप के योगेश पाण्डेय,सभासद भोला ओझा,भाजपा नेता सेंथिल गुप्ता,माण्डलू सिंह,सपा के हरेराम यादव,पप्पू केशरी,टीके गुप्ता आदि लोग शामिल रहे। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ बैरिया मु. उस्मान, नायब तहसीलदार बांसडीह सुशांत श्रीवास्तव, एसओ रेवती रोहन राकेश सिंह, आरपीएफ के इस्पेंक्टर बबन कुमार सिंह,एसआई जैनेंद्र कुमार मिश्र समेत सहतवार थाना की पुलिस मौजूद रही।
0 Comments