https://www.purvanchalrajya.com/

जिला आपदा प्रबंधन के सहयोग से चलाया आपदा जोखिम न्यूनीकरण का प्रशिक्षण

 


जिला आपदा प्रबंधन के सहयोग से चलाया आपदा जोखिम न्यूनीकरण का प्रशिक्षण

जेडरेड क्रॉस सोसाइटी की अनोखी पहल

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी ने गुरुवार को गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला आपदा प्रबंधन एवं इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीनिवास मीना एवं डॉ जियाउल हुदा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ आनंद कुमार द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी के बारे में विस्तार से बताते हुए सी पी आर का प्रशिक्षण दिया गया।

श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक, 11 एन डी आर एफ वाराणसी के दिशा निर्देशन में बाढ़ प्रभावित इलाके में मौजूद एन डी आर एफ की टीम इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीना के नेतृत्व में  एनडीआरएफ ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम को आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ जियाउल हुदा द्वारा सर्पदंश पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर  एन डी आर एफ टीम से ब्रजेश कुमार पाण्डेय, संतोष, आशुतोष राय, सुखविंदर, डा दिनेश कुमार ,सुजाता विश्वास, शैलेन्द्र मिश्र, अमरीश कुमार प्राचार्य प्रोफेसर निवेदित श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ नेहा आचार्य, प्रो प्रिया सिंह, डा रूबी, अंजू गोयल, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ मनीषा मिश्रा एवं रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, आपदा मित्र धर्मेंद्र कुमार,अरुण कुमार आदि लोग  उपस्थित रहे। संचालन आजीवन सदस्य रेड क्रॉस एवं आपदा प्रशिक्षक नितेश पाठक  ने व आभार प्राचार्य डॉ निवेदिता श्रीवास्तव ने प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments