https://www.purvanchalrajya.com/

महाराजगंज परिवहन विभाग को मिला दो बसों की सौगात


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज,जनपद में तमाम जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के बावजूद भी आज तक जिलेवासियों को रेल सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में एकमात्र रोडवेज के भरोसे यात्रियों को गंतव्य स्थल की यात्रा करना मजबूरी बन गई है।

बसों की निर्धारित और अपर्याप्त संख्या के कारण कभी कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि लोग जान जोखिम में डालकर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर जैसे-तैसे सफर को विवश हो जाते हैं।

बसों के साथ ड्राइवरों की भी कमी,

जानकारी के मुताबिक अब तक केवल 58 बसों के जरिये ही यात्रियों को आवागमन की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं ड्राइवरों की कमी के कारण इन बसों के संचालन में भी डिपो के अधिकारियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। इसका असर यह रहता है कि हमेशा कुछ बसें डिपो में खड़ी ही रहती है। अब दो नई बसें महराजगंज डिपो को मिली हैं। 

परिवहन विभाग के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने  बताया कि इन नई बसों का संचालन सिसवा, घुघली रूट पर किया जाएगा। इन रूटों पर बसों का आवागमन नहीं होता था।

उन्होंने बताया कि विभाग को छह नई बसों की डिमांड भेजी गई थी जिसमें अभी दो ही नई बस मिली हैं। अब चार बसें और मिल जाएं तो, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर की भी बस सेवा प्रारंभ हो सकेगी। 

Post a Comment

0 Comments