https://www.purvanchalrajya.com/

ट्रिपल राइडर से हो रही सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं


पूर्वांचल राजवीर महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


 महराजगंज , स्थानीय थाना निचलौल क्षेत्र के ग्रामसभा मिश्रौलिया गांव के नजदीक शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए।

तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मिश्रौलिया निवासी साहिल उम्र करीब (17) वर्ष और अब्दुल करामत उम्र करीब (20) वर्ष एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।

दोनों बाइक पर सवार होकर गांव के बाहर निकले थे कि इसी बीच गांव के रहने वाले भुवर (70 वर्ष) उनकी बाइक की चपेट में आ गए। इस दौरान बाइक सवार साहिल और अब्दुल करामात तथा पैदल जा रहे भुवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments