https://www.purvanchalrajya.com/

बिलसंडा में ट्रस्ट की खाली जमीन पर सब्जी मंडी लगवाने की डीएम से मांग


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत जिला संवाददाता सबलू खा

 बिलसंडा l नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते सब्जी मंडी लगवाए जाने की आज तक जिम्मेदारों ने शुध तक नहीं ली जबकि बिलसंडा नगर पंचायत जनपद की सबसे पुरानी नगर पंचायत है हाईवे के किनारे सब्जी मंडी लगने से राहगीरों को जाम के झाम से आए दिन गुजारना पड़ रहा है

 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बृहस्पतिवार को पीलीभीत में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में बताया कि बिलसंडा कस्बा में आजादी से लेकर आज तक नगर की बीस हजार से अधिक आबादी के बीच सब्जी मंडी के लिए जगह उपलब्ध नहीं है उन्होंने बताया कि वर्तमान में सब्जी मंडी की अस्थाई जगह बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर है जबकि सब्जी मंडी सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार के दिन लगती है यही वजह है की सब्जी मंडी सड़क के किनारे लगने से आए दिन वाहनों की लंबी- लाइन लग जाती हैं और आवागमन प्रभावित हो जाता है इतना ही नहीं जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है जिसमें आम जनता को सब्जी खरीदने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर वन विभाग कार्यालय के सामने श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की जगह खाली पड़ी हुई है उपरोक्त जगह को नगर पंचायत प्रशासन या अन्य को किराए पर देकर सब्जी मंडी की शीघ्र व्यवस्था करवाए जाने की मांग की गई है

Post a Comment

0 Comments