पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड / वांछित अभियुक्त कि गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व मे साइबर थाना द्वारा आज दिनांक 08/09/2024 को मु0अ0सं0 09/2024 धारा 318(4)/ 336(3)/338/340(2) BNS व 66(D) IT ACT का वांछित अभियुक्त उजैर अहमद पुत्र स्व0 साबित अली नि0 मुल्लन तरफ वार्ड नं0 31 मकान नं0 46 को इन्द्रानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का तरिका- लखनऊ अरमान टूर एण्ड ट्रवेल्स मुस्तफाईहज उमरा का आफिस खोल कर विदेश तथा हज कराने के नाम पर लोगो से पैसे का ठगी करना ।
अभियुक्त का विवरण-1- उजैर अहमद पुत्र स्व0 साबित अली नि0 मुल्लन तरफ वार्ड नं0 31 मकान नं0 46 निकट आईबीपी चौराहा थाना कोतवाली उन्नाव जनपद उन्नाव हाल पता आलिमा हाइट्स फ्लैट नं0 201 खुर्रमनगर थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
अपराधिक इतिहास-1- मु0अं0सं0- 08/2023 धारा 406 भादवि थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर ।2- मु0अं0सं0- 153/2024 धारा 406/420/506 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-1. प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज ।2. का0 सन्तोष शर्मा साइबर थाना जनपद महराजगंज ।
0 Comments