https://www.purvanchalrajya.com/

फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सदस्यों संग पॉलिथीन मुक्त काशी में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका पर विचार विमर्श संगोष्ठी

 

वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

 वाराणसी  फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा पॉलिथीन मुक्त काशी में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका विषय पर विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता रूप से नगर निगम वाराणसी महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि आप सभी फेरी पटरी ठेला व्यवसायीगण हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में आप सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पॉलिथीन मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों की भूमिका केवल पॉलिथीन का उपयोग बंद करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए आप अपने ग्राहकों को भी जागरूक कर सकते हैं और उन्हें पॉलिथीन मुक्त उत्पादों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर सकते हैं इस प्रकार आप न केवल अपने व्यवसाय को पर्यावरण के अनुकूल बना सकते हैं बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैला सकते हैं

फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि समिति द्वारा काशी के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को पॉलिथीन के विकल्प जैसे कपड़े जूट और कागज के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया जायेगा

संगोष्ठी में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा सचिव अभिषेक निगम प्रेमचंद पांडेय सुभाष भारद्वाज दीनानाथ पाल नूर मोहमद गणेश यादव पूजा रामलख्यानी शीला देवी राजू केशरी विकास यादव अर्चना चंदवानी राजेश गुप्ता समेत सैकड़ों पदाधिकारीगण एवं पटरी व्यवसायीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments