पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर वाराणसी में पांच दिवसीय संपूर्ण मेधा कार्यशाला का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण SRG प्रिया अय्यर DRG अंजू यादव सरिता एवं शालिनी द्वारा संचालित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल श्री अशोक नाथ तिवारी जी को आमंत्रित किया गया एवं यह कार्यशाला बहुत ही उत्साह जनक वातावरण में संपन्न हुई ।कार्यशाला को सफलतापूर्वक संचालित करने में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह का निर्देशन एवं व्यवस्था तथा श्रीमती डॉ.अनीता गिरि, सरिता, चंद्रिका नंदिता , अर्चना चौबे, अनुरमा शास्त्री प्रशस्ति मिश्रा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना दूबे द्वारा किया गया।"एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण श्रीमती चंद्रिका के कुशल नेतृत्व में किया गया।विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की RBSK टीम द्वारा एनीमिया T 3 टेस्ट किया गया एवं महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया।विद्यालय में "पंख पोर्टल "के अंतर्गत अभिभावक एवं छात्राओं की मीटिंग के साथ छात्राओं को भविष्य में करियर चुनाव हेतु एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।आज छात्राओं के भविष्य की उड़ान को पंख देने हेतु स्वास्थ्य एवं पोषण को पूर्ण करने ,शिक्षक के मेधा को पूर्ण करने का कार्य संपन्न हुआ।
0 Comments