https://www.purvanchalrajya.com/

जेएनसीयू ने जगाई स्वच्छता की अलख



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुलाधिपति से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विवि द्वारा गोद लिए हुए गाँवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा जीराबस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता का महत्त्व समझाना और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिकाओं ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्हें खाने के पहले हाथ धुलने, बाल कटा कर रखने, दो बार ब्रश करने, नाखून काटकर रखने इत्यादि का स्वास्थ्य के लिए महत्त्व बताया गया। अच्छे स्वास्थ्य के लिए बच्चों से इन्हें हमेशा अपनाने को कहा गया और संबंधित गतिविधियां कराई गयीं। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पूनम तिवारी, शांति देवी, सहायिका सीता देवी और समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments