पूरनपुर विकासखंड परिसर में एसडीएम ने मानसी सिंह को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई
शपथ ग्रहण समारोह में कई जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत/पुरनपुर
आपको बता दे की बीते दिनों पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव काफी रोमांचक रहा था, जिसमें राजू दीक्षित व अतेंद्रपाल सिंह सहित मानसी सिंह के बीच में चुनाव होना था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती रही, वैसे ही वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती रही, जिसमें चुनाव से करीब एक दिन पूर्व ही अतेंद्रपाल व राजू दीक्षित ने नामांकन पत्र वापस ले लिया था। जिसकी वजह से मानसी सिंह पत्नी अपूर्व सिंह को निर्विरोध चुना गया था, जिसके बाद नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह पत्नी अपूर्व सिंह का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितंबर शुक्रवार को होना था। लेकिन शपथ ग्रहण के दिन ही मूसलाधार बारिश की वजह से शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया गया था। जिसके बाद रविवार 15 सितंबर को पूरनपुर विकासखंड परिसर में एसडीएम ने मानसी सिंह को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुपचुप तरीके से तैयारीया चल रही थी। जिस संबंध में रविवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के तमाम बीडीसी सदस्य व प्रधान मौजूद रहें। शपथ ग्रहण समारोह में अपूर्व सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाया है मैं पार्टी और जनप्रतिनिधियो का विश्वास कभी खोने नही दूंगा, उन्होंने कहा कि कार्यकाल के डेढ़ साल 5 साल पर भी भारी पड़ेंगे, साथ ही वह अपने भाषण में मंत्री संजय सिंह गंगवार व पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान का भी गुणगान करते नजर आए, और उन्होंने अंत में मंत्री संजय सिंह गंगवार व क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान का धन्यवाद किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, विकासखंड अधिकारी पूरनपुर, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला, ध्रुव सिंह, प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, प्रधान कौशल किशोर बाजपेई, विजेंद्र सिंह, प्रधान जगतपुर अतुल सिंह, प्रधान बगर सोनपाल गौतम मिलन सिंह विचित्र सिंह विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान शिवपाल यादव प्रधान मोहन जपती शाहिद भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments