राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षान्त समारोह मंगलवार को गंगा बहु उद्देशीय सभागार में होगा। विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन द्वारा इसके आयोजन की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं। सोमवार को कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता द्वारा दीक्षान्त मंडप का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में कोई त्रुटि न हो इसके लिए इस समारोह का रिहर्सल किया गया। विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्यों की शोभा यात्रा से कार्यक्रम के आरंभ से लेकर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करने, स्वर्ण पदक वितरण, प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को शैक्षणिक किट वितरण आदि समस्त कार्यक्रमों का आज पूर्वाभ्यास किया गया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षान्त समारोह के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. राम चेत चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, वित्त अधिकारी आनंद दूबे, सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विद्या परिषद, कार्य परिषद के सदस्य, परिसर एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments