राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रसड़ा क्षेत्र के नसरतपुर गांव में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। घायल युवक, आदित्य मिश्रा ने बताया कि एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने उसे घेरकर बुरी तरह से पीटा। हमले के दौरान वह बेहोश हो गया, जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने आदित्य को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया। काफी उपचार के बाद जब युवक होश में आया, तो परिजनों ने तीन ज्ञात हमलावरों और बाकी अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रसड़ा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन ज्ञात व्यक्तियों और अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। आदित्य मिश्रा ने बताया कि वह अंकित मिश्रा के साथ किसी काम से निकला था, तभी पीछे से घात लगाए लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। घायल युवक के पिता, वीरेंद्र मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। वे चाहते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य नहीं हो सके।
0 Comments