https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली सभागार कक्ष में प्रधान मंत्री योजना द्वारा निर्मित आवासों को सौंपी चाभी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज,प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित आवासों के लाभार्थियों को चाभी वितरण, वर्ष 2024-25 में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं योजनान्तर्गत वंचितों को आवास उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की भुवनेश्वर(ओड़िसा) से शुभारंभ विषयक कार्यक्रम आज दिनाँक 17/09/2024 को विकास खण्ड-घुघली के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें अधिकाधिक संख्या मे क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को चाभी एवं स्वीकृति पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधान श्री चतुर्भुजा सिंह, श्री अजय कुमार सिंह, श्री रवि पाण्डेय सहित अन्य प्रधानगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री बी0के0 सिंह द्वारा किया गया,कार्यक्रम में श्री श्याम सुंदर तिवारी(प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी),श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव(स0वि0अ0 आई0एस0बी0),श्री केदारनाथ द्विवेदी(स0वि0अ0 कृषि रक्षा),श्री सचिन्द्र श्रीवास्तव, श्री नीलेश, श्री अमित जायसवाल     विवेक शास्त्री जी               सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।





Post a Comment

0 Comments