पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। गायघाट गेज पर रविवार सुबह मीडियम फ्लड के पास पहुंच गंगा का वेग थम गया है। आयोग ने कुछ घंटो बाद से जल स्तर में कमी आने की संभावना जतायी है। हालांकि इसके बाद भी बाढ़ से घिरी दर्जनों बस्तियो के पीड़ितों की दिक्क़ते बरकरार है। केन्द्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे गंगा का जल स्तर 58.510 मीटर पर पहुंच कर स्थिर हो गया। यह स्थिति 10 बजे तक कायम रही। नदी यहां अपने मीडियम फ्लड 58.615 मीटर से मात्र 10 सेमी नीचे तथा खतरा विन्दु 57.615 मीटर से 90 सेमी ऊपर बह रही है। आयोग के अनुसार दोपहर बाद इसके घटाव पर होने की संभावना जतायी गयी है। जो राहत भरी खबर साबित हो सकती है। हालांकि बाढ़ से घिरी दर्जनों बस्तियो के पीड़ितों की मुस्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। बस्ती मे बाढ़ का पानी घुस जाने से उन्हें रहन-सहन, खाने-पीने, मावेशियों के चारे आदि तमाम तरह की दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments