https://www.purvanchalrajya.com/

क्षेत्र के संभ्रांत व कुछ राजनीतिक दल मृतक के परिजनों को धैर्य से काम लेने की दी तालीम


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज,विधानसभा पनियरा के ग्राम सभा बरगदही के इरफ़ान खान नामक युवक की निर्मम हत्या की ख़बर सुनकर उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दिया एवं  सम्बंधित अधिकारी से वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा नगर पंचायत पनियरा वार्ड संख्या. 9 के तीन नवयुवक प्रदीप प्रजापति (32), डब्लू प्रजापति (38), आकाश प्रजापति (24) के  भयंकर सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की ख़बर सुनकर उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया एवं ग्राम सभा इलाहाबाद निवासी पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह के निधन की ख़बर सुनकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। ईश्वर आप सभी को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को असीम साहस प्रदान करें।डॉ0 कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह सैंथवार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पनियरा महाराजगंज भी शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments