https://www.purvanchalrajya.com/

ई-केवाईसी कराएं वरना कटेगा नाम

बलिया। राशनकार्ड धारकों से यथाशीघ्र अपने कोटेदार यहां पहुंचकर ई-केवाईसी करा लें। अन्यथा उनका नाम कार्ड से कट जायेगा, जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्डधारक जिनके कुछ सदस्य परदेश में कमाने गये हैं, वह वहीं राशन कार्ड नम्बर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर ई-केवासी कराए।

Post a Comment

0 Comments