https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर का चर्चित सोहेल हत्याकांड में आया न्यायालय का फैसला पिता पुत्र दोषी करार, आजीवन कारावास की सजा

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत

पीलीभीत/पूरनपुर

मामला जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र का है जहां पर वर्ष 2016 में नगर के ही अबरार खा के पुत्र सोहेल को मोहल्ले के ही सलमान ने अपने घर बुलाकर अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद मृतक का शव टेलर मास्टर सलमान के घर उसके काउंटर से बरामद किया गया था। जानकारी के अनुसार मामला 22 जुलाई 2016 का है जहां पर मोहल्ले के ही उसके दोस्त सलमान टेलर मास्टर ने उसको अपने घर पर बुलाकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। जहां पर मोहल्ले के ही युवक सलमान ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर सोहेल की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन सोहेल का कुछ पता नहीं चला, वहीं सोहेल को सलमान के घर जाते समय सोहेल के चाचा ने देखा था। वही सोहेल को सलमान के साथ जाता देख उसके चाचा ने जब पूछा कि कहां जा रहे हो तो सलमान ने बताया कि कुछ काम है और कुछ जरूरी बात करनी है। इसके बाद जब सोहेल का कुछ पता नहीं चला तो परिजनो ने उसकी खोजबीन की, परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने सलमान के घर जाकर देखा तो, वह दंग रह गए। उन्होंने देखा के सोहेल की लाश टेलर मास्टर सलमान के काउंटर में है। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना संबंधित जानकारी देते हुए पीलीभीत के मीडिया सेल ने बताया कि थाना पूरनपुर पर 22 जुलाई 2016 को एक घटना घटी थी। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे पुलिस ने विवेचना के बाद चार्टशीट कोर्ट में दाखिल की, गवाहों और सुबूतो के आधार पर पूरनपुर के मोहल्ला खानका के रहने वाले बड़े खा व बड़े खा पुत्रगण सद्दाम व सलमान को कोर्ट ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 81000 के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

Post a Comment

0 Comments