https://www.purvanchalrajya.com/

फरार अभियुक्तों पर की गयी 82 की कार्यवाही

 फरार अभियुक्तों पर की गयी 82 की कार्यवाही

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर शिवधन प्रजापति

गोरखपुर ।गगहा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2024 धारा-

392,411 भादवि से संबंधित अभियुक्त गण शनी शाही उर्फ हेमन्त शाही पुत्र श्रीनिवास शाही निवासी ग्राम अहिरौली थाना गगहा जनपद गोरखपुर व पप्पू साहनी पुत्र जवाहर साहनी निवासी जगतमांझा थाना एकौना जनपद देवरिया  लंबे समय से फरार चल रहे हैं उनके विरुद्ध थाना गगहा के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री रवि कुमार राय द्वारा उनके आवास पर माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में 82 सीआरपीसी/ मुनादी की कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

0 Comments