https://www.purvanchalrajya.com/

महराजगंज महोत्सव को लेकर3 दिनों तक ये रूट होंगे डायवर्ट


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली  पल्टू मिश्रा

महराजगंज ,जनपद में एक अक्टूबर से आयोजित महोत्सव को लेकर भारी वाहनों का प्रवेश नगर में प्रतिबंधित कर अन्य रूटों से आवागमन का निर्णय लिया गया है। 

महराजगंजः जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज ग्राउंड  पर एक से तीन अक्टूबर तक महराजगंज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दर्शकों की भारी भीड़ के मददेनजर नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है। इन तीन दिनों तक प्रातः 10 से रात में 2 बजे तक नो एंट्री प्रभावी होगी। 

सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा (Farenda) के तरफ जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें।

निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें।

चौक रोड़ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो, वह वाहन नो-एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेगें।

फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री प्वाइन्ट फरेन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें।

गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहनों को एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही रोका जायेगा।

Post a Comment

0 Comments