https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय मुआ थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप 2024 WBC एमेच्योर इंडिया नेशनल फेडरेशन इंडिया गोरखपुर होनहारो रहा जलवा


पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर,राष्ट्रीय मुआ थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप 2024 

WBC एमेच्योर इंडिया नेशनल फेडरेशन इंडिया के द्वारा 30 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 तक ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित की गई । उक्त प्रतियोगिता में 48 kg भार वर्ग में आर्यन कुमार (विक्ट्री मार्शल आर्ट जनता इंटर कॉलेज गोरखपुर )गोल्ड मेडल एवं वैभव पांडेय (सेड हाइब्रिड एकेडमी गोरखपुर) सिल्वर मेडल, 38 kg भार वर्ग में विकास कुमार( विक्ट्री मार्शल आर्ट जनता इंटर कॉलेज गोरखपुर )गोल्ड मेडल एवं अमन कुमार (विक्ट्री मार्शल आर्ट जनता इण्टर कॉलेज गोरखपुर) सिल्वर मेडल, 50 kg भार वर्ग में ऋषभ पांडेय (सेड हाइब्रिड एकेडमी गोरखपुर ) ब्रांज मेडल और 70 kg भार वर्ग में फरहान खान (विक्ट्री मार्शल आर्ट ) सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मुआ थाई प्रेसिडेंट दीप मौर्य ने बताया कि जो प्रतियोगी उक्त प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं, उनका नेशनल कैंप में सिलेक्शन हुआ है । उनको स्पेशल ट्रेनिंग के माध्यम से इटली में होने वाले WBC मुआ थाई  बॉक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भेजा जाएगा। मुआ थाई सेक्रेटरी एवम् मुख्य कोच विजय भास्कर के नेतृत्व में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया । आकाशदीप लखनऊ के सचिव मनु शास्त्री,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रज्ञादीप प्रिय और  टीम कैप्टन कबीर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments