https://www.purvanchalrajya.com/

बैंक ऑफ़ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला मुख्यालय अंतर्गत ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के सामने स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रंजीत दत्ता ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य शाखा प्रबंधक ने बैंक कर्मियों तथा ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया की शुरुआत मुंबई में सन 1906 में की गई थी। तब बैंक के पास 50 लाख रुपये और 50 कर्मचारियों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी। आज बैंक के बढ़ते आकार के साथ ही विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक के द्वारा जमापूंजी ऋण सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा व जनरल बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक द्वारा 333 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 7.90 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। जबकि फिक्स डिपाजिट व पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है। बैंक द्वारा वाहन ऋण, गृह ऋण सहित अन्य सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक आफ इंडिया के वर्षगांठ पर सभी बैंक कर्मी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैंक कर्मियों में वरिष्ठ कर्मचारी अरुण कुमार सिंह, मुख्य खजांची सीपी सिंह, अरशद जी, पूजा राय, मोहताब आलम, सारिका जी, सुनील सिंह, प्रशांत दुबे, अजय मिश्रा और सेवानिवृत कर्मचारी हरेराम दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments