पूर्वांचल राज्य ब्यूरो (जिला संवाददाता, श्याम अग्रहरि)
सोनभद्र : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है आज 18 अगस्त 2024 को सांय 04ः30 बजे वाराणसी से बाया रोड आमडीह रावर्टसंगज के लिए प्रस्थान करेगें, ग्राम आमडीह रावर्टसगंज में सांय 06ः00 बजे पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेगें । 19 अगस्त 2024 को वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगें।
0 Comments