https://www.purvanchalrajya.com/

ग्रामीणो ने चौरी-चौरा क्षेत्र के होटलों में हो रहे अनैतिक कार्य को रुकवाने के लिए शासन प्रसाशन से लगाई गुहार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर।चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शत्रुधनपुर, तरकुलहा मोड़ व फुटहवा इनार के रोशन विश्वकर्मा राजू, कन्हैया निषाद, शकुन्तला विश्वकर्मा, खुशचन्द मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, अजय विषाद, श्रीकान्त मौर्या आदि ग्रामीणों ने पुलिस को आईजीआरएस के माध्यम से व तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर तरकुलहा मोड़ व फुटहवा इनार पर स्थित होटलों पर चलाए जा रहे देह ब्यापार के धन्धे को बंद कराकर उनके बिरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है कि तरकुलहा देवी स्थान को जाने वाले मोड के दो सौ मीटर के अन्दर आने वाले सभी होटलों में जिनमें से प्रमुख अनमोल होटल, पुखराज होटल, रिलेक्स होटल में अवैध रूप से देह व्यपार का अड्‌डा चलाया जा रहा है। आये दिन उसमें से नवयुवक व युवतियों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों के ग्राम की व अगल बगल के ग्राम सभाओं की या मुख्यमार्ग पर आने जाने वाले सम्भ्रान्त व्यक्ति घर की लडकियों या महिलाओं के साथ उक्त होटलों के सामने से गुजरते है तो वहाँ के कर्मचारी उनको कमरा खाली होने का कहकर बुलाते है। जिसके कारण सभ्रान्त लोगों व स्कूल जाने वाली लड़कियों/युवतियों व किसी काम से बाहर निकलने वाली महिलाओं का उस रास्ते से आना जाना दुभर हो गया है। वह लोग दुसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हो गयी है। आये दिन उक्त होटलों मे स्कूली बच्चीयों जो स्कूल का ड्रेस पहने रहती है। आना जाना रहता है। उपरोक्त रिलेक्स होटल में कुछ दिन पूर्व ही नाबालिग स्कूली बच्ची युवक के साथ आई थी। तब तक लडकी के परिवार वाले आ गये और काफी विवाद हुआ था। अनमोल होटल का नाम भी पूर्व में एक बार विवाद में आ चुका है। प्रार्थीगण व गाँव के लोग उक्त होटल वालो को अश्लिलता फैलाने से रोकने के लिए कहते है तो वह लोग कहते है कि शासन प्रशासन हम लोगो को लाइसेन्स दिया है हम लोगों को कोई रोक टोक नहीं सकता है।

Post a Comment

0 Comments