https://www.purvanchalrajya.com/

मां खंडवारी पीजी कॉलेज चहनिया चंदौली में हुआ सहजयोग प्रशिक्षण प्रोग्राम


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो-'देवी पूजि पद कमल तुम्हारे, सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे' ।। भावार्थ- 'हे देवी! आपके चरण कमलों की पूजा करके देवता, मनुष्य और मुनि सभी सुखी हो जाते हैं'! ऐसी ही शुद्ध इच्छा के साथ। परमेश्वरी अनुकंपा से दिन शनिवार दिनांक 31 अगस्त 2024 को मां खंडवारी पीजी कॉलेज चहनिया चंदौली मे ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने आत्मभूति का अनुभव किया। साथ ही साथ अध्यापक गण अध्यापिका और उप प्रबंधक महोदय ने भी इसका आनंद लिया । उप प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह ने आत्मभूति के बाद कहा कि यह काफी बेहतर एवं आनंददायक चीज है। कोई व्यक्ति यदि इसको करता है तो उसके जीवन में बदलाव  जरूर आएगा । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूर कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में मौजूद प्रबंधक डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ,डॉक्टर आशुतोष सिंह ,प्रधानाचार्य डॉक्टर हेमंत कुमार, अध्यापक एवं अध्यापिका -डॉ मंजूली सिंह,डॉ राजेश सिंह ,राधाकांत पाठक ,डॉ विनोद श्रीवास्तव संतोष सिंह ,अनीश गुप्ता ,अखिल देव पांडे, अनामिका पाठक, नीतू, लक्ष्मी ,सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। वही बनारस से गई सहजयोगा टीम जिसमें श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती साधना सिंह, संदीप मौर्य जी  रहे। जिसमें से सहज योग टीम ने बच्चों को इस बात से भी अवगत कराया कि यदि कोई बच्चा सहज योगा मेडिटेशन करता है तो वह नशा मुक्त और भयमुक्त होकर अपनी जिंदगी को एक खुशनुमा मोड़ दे सकता है। साथ ही साथ सहज योग टीम ने अध्यापक गणों से भी बातचीत करते हुए टीम ने बताया कि यदि शिक्षक गण निरंतर सहज योग करते हैं तो वह बीमारी मुक्त, और नशा मुक्त ,और बच्चों को अच्छे से अच्छे मोड़ के तरफ अग्रसारित कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments