https://www.purvanchalrajya.com/

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल गोरखपुर महावीर छपरा के छात्रों को कराया गया रेडियो स्टेशन का भ्रमण


पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर ,महावीर छपरा चेरिया रोड़ स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्वाती शुक्ला ने बताया कि हमारे छात्रों को शहर के एक प्रमुख प्रसारण केन्द्र 91.1FM स्टेशन पर जाने का अवसर मिला ।इस यात्रा ने रेडियो प्रोग्रामिंग, और प्रसारण की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्रदान की। छात्रों ने लाइव प्रसारण और रिकार्डिंग सत्रों को देखकर समृद्ध अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, आडियो की स्क्रीप्टिंग, संपादन, आरजे निर्माता तकनीकी सहायता और ध्वनि इंजीनियरिंग की भूमिका को समझना भी सीखा।इस समृद्ध अनुभव ने न केवल हमे एक रेडियो स्टेशन के काम करने के तरीके की छलक दी बल्कि छात्रों को रचनात्मक और अभिव्यक्ति को भी जगाया। श्रीमती शुक्ला ने स्टेशन प्रमुख और आरजे प्रीति को मेजबानी करने और अपनी विशेषज्ञता साझा करने लिए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments