https://www.purvanchalrajya.com/

अंकिता शर्मा ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिसवा नगर का नाम रोशन किया

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

महराजगंज सिसवा कस्बे के विवेकानंद नगर वार्ड बैंक रोड निवासी बलवीर शर्मा की पुत्री अंकिता शर्मा ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिसवा नगर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर नगर व क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।


बलवीर शर्मा व समता शर्मा की दो संतानों में बड़ी बेटी अंकिता शर्मा ने बताया कि सिसवा कस्बे के सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा नर्सरी से 12 तक शिक्षा ग्रहण किया। इसके बाद वह सीएस की तैयारी के लिये कुछ दिन गोरखपुर में रही और फिर बाद में वह बेहतर तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। बीते 20-29 जून को परीक्षा में सम्मिलित हुईं। रविवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो उसे सफलता मिली। इस उपलब्धि पर भाई प्रथम शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, राजेश केडिया, पुरुषोत्तम लाट रजनीश केडिया संत कमार जालान सहित अन्य लोगों ने अंकिता को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments