पूर्वांचल राज्य व्यूरो
फरेन्दा - महराजगंज
महराजगंज जनपद से सटे भारत नेपाल की सीमा पर सुरक्षा का कमान सम्भालने के लिए एसएसबी जवानों की कई वर्षों से तैनाती भारत सरकार द्वारा की गई है ।सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए बहुत से जवान अपने घर नहीं जा पाते हैं और रक्षाबंधन त्यौहार पर परिवार में खुशियां नहीं मना पाते हैं । ऐसे में भारत नेपाल सीमा से सटे श्रीराम परमहंस कन्या इंटर कॉलेज कोल्हुई एवं विवेकानंद बालिका जूनियर हाईस्कूल कोल्हुई के छात्राओं एवं अध्यापिकाओ ने एसएसबी कैम्प कार्यालय जोगियाबारी, खैराघाट एवं खनुआ कैंप कार्यालय पर पहुंचकर जवानों को राखी बांधी,और आशीर्वाद लिया ।
सीमा पर तैनात जवानों को बहनों की कमी ना खलने पाये इसलिए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तरह-तरह की मिठाइयां एवं राखी लेकर कई कैंप कार्यालय पर पहुंच गई,और राखी बाँधकर एसएसबी के जवानों का हौसला अफजाई किया । जवानों ने खुशी से राखी बंधवा कर बहनों को उपहार स्वरूप भेंट किया । इस अवसर पर छात्रा सुप्रिया यादव मुस्कान खातून सुहानी अंकित आशीष वैष्णवी मनीषा शशिकला सौम्या सिंह साक्षी वर्मा एवं विद्यालय के संचालक चंद्रवीर सिंह शूर्यवीर सिंह अंजू सिंह निक्की पांडेय संध्या दुबे दिनेश चौधरी आदि अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।
0 Comments