पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर। राष्ट्रवादी क्षत्रिय संघ (भारत) ने बुधवार को दलित संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का विरोध किया और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हुए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौराहा पैडलेगंज पर धरना दिया। बाद में जिलाधिकारी से वार्ता के बाद एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। राष्ट्रवादी क्षत्रिय संघ (भारत) के लोगों का कहना है कि आरक्षण के बिगड़े स्वरूप को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जब सही दिशा दिया, नेताओ के गलत नीतियों से आरक्षण का मजाक बन गया। अभी तक सिर्फ क्रिमिलेयर ही उसका अधिकतम लाभ लेते रहे हैं, अब आरक्षण जातीय आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर दिया जाए, क्योंकि अन्य वर्ग को भी आरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है। कई दलों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था, जो पूर्ण रूप से विफल हुआ।
इस मौके पर विशाल सिंह दीपू, अमित सिंह एडवोकेट, संदीप शाही, विनोद सिंह, भीमसेन सिंह, सुधीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, आकाश प्रताप सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments