पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज, विकास खंड घुघली के ग्राम सभा आमोढा नरायनपुर में बीती रात चोरों ने एक घर के पीछे की दीवाल तोड़कर चोरी की। सुबह जब घर वाले सोकर उठे तब सामान बिखरा देख दंग रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। प्राप्त सूचना के अनुसार घुघली विकास खंड के अमोढा निवासी रामअशीष पुत्र रामबली के घर चोरों ने बीती रात सेंध लगाई। पुलिस को दी तहरीर में रामअशीष ने बताया है कि रात में हम लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जेवर, कपड़े और बाकी सामान गायब मिला। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। चोरी के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments