कमियां पाये जाने पर प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने व कार्यों में सुधार लाने का दिया निर्देश।
कार्यों में घोर लापरवाही व शिथिलता बर्तने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए बीइओ डुमरियागंज संजय कुमार का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया निर्देश।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा प्राथमिक विद्यालय टड़वा विकास क्षेत्र डुमरियागंज का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 61 बच्चे का नामांकन है, जिसमें 22 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय भवन जर्जर हो जाने के कारण छत से पानी टपक रहा है। बच्चे जूता-मोजा नहीं पहने थे। डीएम द्वारा अभिभावकों की नियमित बैठक कराने तथा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर जूता-मोजा, ड्रेस आदि खरीद लें। टीएलएम का सामान अन्दर रखा गया था तथा शिक्षक डायरी नही भरा गया था व समय सारिणी नहीं बना था, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक काजी महफूजुलहक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा 15 दिवस के अन्दर सुधार लाने का निर्देश दिया। शिक्षामित्र मीना त्रिपाठी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थी जिस पर जिलाधिकारी ने आज का वेतन काटने का निर्देश दिया। विद्यालय की दीवाल पर किसी भी प्रकार की पेन्टिंग नहीं कराया गया था तथा कार्य में शिथिलता पाया गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्देश दिया कि सुबह 08 बजे से क्षेत्र में रहकर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणपत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। विद्यालय में कोई भी रजिस्टर पूर्ण नही पाया गया। इसके साथ ही शिक्षामित्र रोहिनी त्रिपाठी द्वारा शिक्षक डायरी नही भरा गया था, जिसपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। स्कूल का भवन ठीक नही था।
0 Comments