बीएसए की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर हुई बैठक।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के होने वाले खेलकूद के ट्रायल/चयन तथा स्पोर्ट्स फ़ॉर स्कूल के आनलाइन पंजीकरण आदि को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों के खेल गतिविधियों से जुड़े शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें खेल प्रतियोगिता के आयोजन की रणनीति तैयार कर निर्धारित समय पर प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने को लेकर मंथन हुआ। जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय स्तर की एक दिवसीय चयन/ट्रायल प्रतियोगिता दिनांक दो, तीन एवं चार सितम्बर 2024 तक, जनपद के समस्त न्याय पंचायत एक दिवसीयचयन/ट्रायल प्रतियोगिता दिनांक 05 सितम्बर से 10 सितम्बर तक, दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय चयन/ट्रायल प्रतियोगिता ब्लॉक इटवा खुनियांव में 11, 12 सितम्बर, ब्लॉक शोहरतगढ़, ब्लॉक बढ़नी 12 व 13 सितम्बर, ब्लॉक नौगढ़, बर्डपुर, लोटन, उस्का बाजार, जोगिया 14 व 15 सितम्बर, ब्लॉक डुमरियागंज, भनवापुर 18 व 19 सितम्बर, ब्लॉक बांसी, खेसरहा, मिठवल 20 व 21 सितम्बर को होगा। जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल प्रतियोगिता अलग - अलग खेलों को तहसील मुख्यालयों के पांच चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। तहसील बांसी में 23 व 24 सितम्बर 2024 को कबड्डी, ताइक्वांडो, योगासन, तहसील डुमरियागंज में 25 व 26 सितम्बर को कोबैडमिंटन, वालीबॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तहसील इटवा मे दिनांक 27 व 28 सितम्बर को कुश्ती, क्रिकेट, खो-खो और तहसील शोहरतगढ़ में 29 व 30 सितम्बर 2024 को हैण्डबाल, जिमनास्टिक, फुटबॉल तथा तहसील नौगढ़ में 01 एवं 02 अक्टूबर को तैराकी, एथलेटिक्स, हाकी, पी.टी. एवं विशेष प्रदर्शन होगा। मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक के निर्देशन में जनपद सिद्धार्थनगर में होगा। बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को निर्देश दिया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विद्यालय के बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगें। पढ़ाई के साथ साथ खेल की रुचिपूर्ण गतिविधियों को स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी बताया। समीक्षा बैठक में बीइओ संजय कुमार, समन्यवक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक नसीम अहमद, रविन्द्र गुर्जर, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार , महेश कुमार आदि ने भी विचारों को साझा किया। इस दौरान रामविलास यादव, किशनजी वर्मा सहित सभी ब्लॉकों के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मौजूद रहें।
0 Comments